राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबर और शाम के मौसम में खासा बदलाव आया है। पिछले एक-दो दिन से सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 और 22 नवंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के आसपास वाले क्षेत्रों में रविवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो चुकी है।मौसम विभाग ने कहा कि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ इसकी तीव्रता बढ़ने की संभावना है। 21 और 22 नवंबर को उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों में बारिश होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।इस बीच, अगले कुछ दिनों तक दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। मन्नार की खाड़ी में 21 और 22 नवंबर को 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में 23 नवंबर तक तेज हवाएं चलेंगी।गौरतलब है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते राजधानी चेन्नई समेत कई शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। राज्य व लोकल प्रशासन ने बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी। मुख्यमंत्री स्टैलिन ने अधिकारियों के साथ बैठक करके राहत कार्यों का भी जायजा लिया था।
Related Articles
परमाणु, गैस और तेल डिपो पर हमला कर सकता है इजरायल, नेतन्याहू ने बना लिया प्लान
Post Views: 95 तेल अवीव। इजरायल पर मंगलवार रात हुए ईरानी हमले के बाद, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खत्म करने की कसम खाई है। इजरायल अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात कर […]
पीएम मोदी ने E-Court Project किया लॉन्च, सरल हो जाएगी न्यायिक व्यवस्था
Post Views: 239 नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया और इस दौरान ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों और वेबसाइट का उद्घाटन किया। इसमें वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और S3WaaS वेबसाइट्स शामिल हैं। इसके जरिए देश की […]
राजस्थानः पूरे प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई तक रियायतों के साथ ‘लॉकडाउन’, जानें पूरी गाइडलाइंस
Post Views: 404 राजस्थान में कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकॉर्ड 10,262 नए मामले सामने आए। मिठाई की दुकानें और फूड टेकवे रात 8 बजे तक चालू रहेंगे बैंकों, डेयरी की दुकानों, किराने की दुकानों और फार्मेसियों सहित केवल आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति […]