News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली वालों को जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, तड़के 3 बजे तक खुलेंगे बार-रेस्तरां


नई दिल्ली, । सबकुछ ठीक रहा और दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की अनुमति मिली तो शहर में सातों दिन तड़के 3 बजे तक बार-रेस्तरां खोले जा सकेंगे। इससे पीने के शौकीनों को राहत मिलेगी तो रेस्तरां-बार मालिकों को आर्थिक लाभ होगा और दिल्ली सरकार का राजस्व भी भरेगा।

तड़के तीन बजे तक बार-रेस्तरां खोलने के लिए भेजा प्रस्ताव

दिल्ली में तड़के तीन बजे तक बार-रेस्तरां खुल सकेंगे। इसको लेकर दिल्ली आबकारी विभाग ने इस बारे में दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा है। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है। नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद केजरीवाल सरकार राजस्व बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

 

बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति के तहत राजधानी दिल्ली में नए ठेके खोले जाने के बाद अब रेस्तरां को खोलने की टाइमिंग को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है। विभाग की ओर से दिल्ली में अब बार-रेस्तरां को तड़के तीन बजे तक खोलने की जल्द अनुमति मिल सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, द‍िल्‍ली के आबकारी व‍िभाग से अनुमति मिलने के बाद ही तड़के तीन बजे तक बार-रेस्‍तरां को खोला जा सकेगा। दरअसल, दिल्ली में नई आबकारी पालिसी लागू है। इसके तहत व‍िभ‍िन्‍न श्रेणी के तहत शराब की दुकानों के लाइसेंस जारी क‍िए जा चुके हैं।