Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी करेंगे अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी


  • नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Vehicles) में बदलने पर काम शुरू कर दिया है. इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली सरकार के परविहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने इसका ऐलान किया था. परविहन मंत्री गहलोत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इस पर अब अमल करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार कोशिश कर रही है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी विभागों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उपयोग शुरू हो जाए.

पिछले साल 7 अगस्त को दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था
बता दें कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए पॉलिसी का नोटिफिकेशन पिछले साल 7 अगस्त को जारी हुआ था. उसके बाद से ही रजिस्टर्ड ई-गाड़ियों पर सब्सिडी का फायदा दिल्लीवालों को मिल रहा है. हालांकि, बीते एक साल में शहर में कोरोना की दो लहरों के आने के बाद गाड़ियों की बिक्री पर असर देखने को मिला है. लेकिन, जून 2021 के बाद से एक बार फिर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ गई है.