Latest News महाराष्ट्र

परमबीर सिंह, कहा- अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव


  • मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में उन्होंने कहा है कि मेरे ऊपर कई जांच शुरू कर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लूं. मेरे खिलाफ जांच राज्य के बाहर हो.

परमबीर सिंह की याचिका पर कल सुनवाई होगी. जस्टिस विनीत सरन और बी आर गवई की बेंच इसकी सुनवाई करेगी. परमबीर सिंह ने एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर 100 करोड़ उगाही का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच CBI कर रही है. इस मामले में एजेंसी ने परमबीर सिंह से पूछताछ भी की है.

परमबीर सिंह के खिलाफ हाल ही में कई प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के अकोला में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव घाडगे की शिकायत पर 30 अप्रैल को परमबीर सिंह पर केस दर्ज किया गया था. घाडगे ने सिंह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं.

बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक संदिग्ध एसयूवी मिलने के मामले में छानबीन के दौरान पुलिसकर्मी सचिन वाजे की भूमिका सामने आई थी. इसके बाद परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था.