पटना

नालंदा: विम्स अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लिनिक का किया गया उद्घाटन


गिरियक (नालंदा)(संसू)। कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायतें मिल रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इससे लोगों को निजात दिलाने और इसका विशेष उपचार करने को लेकर नई रन नीति बनाई है। इसके लिए आज सोमवार को विम्स अस्पताल परिसर पावापुरी में एक पोस्ट कोविड क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है।

इस सम्बंध में वर्धमान आयुर विज्ञान संस्थान पावापुरी के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीज काफी संख्या लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन उनमें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें मिल रही है। खासकर ब्लैक स्पोर्ट नेत्र रोग के अलावा अन्य लक्षण पाये जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें समुचित इलाज मिल सके इसके लिए पोस्ट कोविड क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है। यह क्लीनिक ग्राउंड फ़्लोर पर सर्जरी कक्ष में बनाया गया है। जहां मरीज अपना चेकअप करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके नोडल पदाधिकारी मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप कुमार को बनाया गया।

बता दें कि पोस्ट कोविड क्लीनिक का उद्घाटन विम्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी, वर्तमान कार्यकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद क्लिनिक में प्राचार्य व अधीक्षक ने चिकित्सकों के साथ विचार विमर्श किये।

इस मौके पर नेत्र विभाग के प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एमडी इकबाल अहमद, मनोरोग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरदीप कुमार, टीबी एंड चेस्ट के सह प्राध्यापक डॉ मोहन मिश्रा, ईएनटी विभाग के प्राध्यापक डॉ सतीश कुमार, दंत रोग के प्राध्यापक डॉक्टर विकास वैभव, फिजियोलॉजी विभाग के टड्ढूटर डॉ अशोक कुमार, जेआर डॉ नमन के अलावा अन्य कई चिकित्सक व विम्स के प्रबंधक रविरंजन कुमार, किरानी उपेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।