Latest News पटना बिहार

दिल्‍ली में उड़ा रहे थे गर्दा, पटना आते ही बदल गए सुर -तेज प्रताप यादव का नया बयान


पटना, । तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की रचेल उर्फ राजश्री से हुई शादी के बाद उपजा पारिवारिक विवाद अब थमता दिख रहा है। मामा साधु यादव की नाराजगी के बाद तेवर में आए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के सुर भी पटना आने पर बदल गए हैं। बुधवार की रात पटना पहुंचे तेज प्रताप यादव से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि छोड़‍िये, उन्‍हें बोलने दीजिए। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि भाई की शादी में खूब इंज्‍वाय किया। बता दें कि इससे पहले तेजस्‍वी यादव ने भी मामा की नाराजगी भरे बयानों को तवज्‍जो नहीं दी थी। पत्‍नी के साथ पटना पहुंचने पर उन्‍होंने कहा था कि वे बड़े हैं, उनका सम्‍मान है। विशेष टिप्‍पणी की जरूरत नहीं है।

मालूम हो कि तेजस्‍वी की दिल्‍ली में आनन-फानन में हुई शादी के बाद पूर्व सांसद व तेजस्‍वी के मामा साधु यादव काफी खफा थे। गुस्‍से में उन्‍होंने कई ऐसी बातें कह दीं जो लालू परिवार को असहज कर गईं। अपने भांजे-भांजियों पर भी हमला करने से नहीं चूके। इसके बाद तो घमासान मचना स्‍वाभाविक था। तेज प्रताप ने ट्वीट कर मामा पर जमकर पलटवार कर दिया। बात गर्दा उड़ाने तक जा पहुंची। तेज प्रताप ने लिखा कि पटना आने पर गर्दा उड़ा देंगे। साथ ही उन्‍होंने मामा को हत्‍यारा तक कह दिया था। भांजी रोहिणी आचार्य भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्‍होंने कह दिया कि साधु यादव ने साबित कर दिया कि कंस आज भी समाज में मौजूद है। हालांकि, अब लगता है कि मामला शांत होने लगा है। बुधवार को पटना आए तेजप्रताप ने उनपर कुछ भी कहने से मना कर दिया।