नयी दिल्ली। ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने सोमवार को कहा कि त्योहारी मांग के चलते दिसंबर में यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री 23.99 प्रतिशत बढ़कर 2,71,249 इकाई हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2019 में 2,18,775 इकाई थी। फाडा ने देश के 1,477 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,270 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा किए। इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.88 प्रतिशत बढ़कर 14,24,620 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 12,73,318 इकाई थी। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 13.52 प्रतिशत घटकर 51,454 इकाई रह गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 59,497 इकाई थी। इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 52.75 प्रतिशत घटकर 27,715 इकाई रह गई, जो दिसंबर 2019 में 58,651 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में ट्रैक्टर की बिक्री 35.49 प्रतिशत बढ़कर 69,105 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2019 में 51,004 इकाई थी। फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पहली बार दिसंबर में वाहनों के पंजीकरण बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि फसल अच्छी होने, दोपहिया खंड में आकर्षक छूट, यात्री वाहनों में नई पेशकश और जनवरी महीने में कीमत बढऩे की आशंका के चलते मांग तेज बनी रही।
Related Articles
शुरुआती कारोबार में लिवाली का जोर, सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार
Post Views: 305 नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और आईटी काउंटरों में लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 748 अंक चढ़कर 60,648 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 119.4 अंक बढ़कर 17,978.85 पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक से, […]
RBI गवर्नर बोले, सरकारी बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है आगे
Post Views: 677 मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं और इस संदर्भ में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई कीमत और वित्तीय स्थिरता बनाए […]
एनएसआईसी, एयरटेल की भागीदारी
Post Views: 471 नयी दिल्ली। एयरटेलने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के माध्यम से भारत में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के डिजिटल कायाकल्प में तेजी लाने के लिये पहलें की जाएंगी। एनएसआईसी भारत सरकार का एक उद्यम है, जिसका मिशन है विपणन, प्रौद्योगिकी, वित्त एवं अन्य […]