यूपी सरकार फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है. समिट के जरिए सरकार का लक्ष्य 10 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करना है. इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ , दोनों डिप्टी सीएम सहित राज्य के कई मंत्री विदेश दौरा करेंगे और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. यह विदेश दौरा दिसंबर महीने में होगा. दौरे पर निवेशकों को भारत आने का न्योता भी दिया जाएगा. सीएम योगी मंत्री सुरेश खन्ना के साथ अमेरिका और ब्रिटेन का दौरा करेंगे. सीएम योगी अमेरिका के न्यूय़ॉर्क और सेन फ्रांसिस्को जाएंगे. इसके अलावा ब्रिटेन का राजधानी लंदन का भी दौरा करेंगे. इन दोनों ही देशों में निवेशकों के साथ बैठक के अलावा रोड शो भी निकालेंगे. इसके लिए कार्यक्रम तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि यह दौरा 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय नीदरलैंड और पेरिस के दौरे पर जाएंगे. उनका दौरान 16 से 19 दिसंबर के बीच होगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मत्स्य मंत्री संजय निषाद 9 और 14 दिसंबर के बीच मैक्सिको ब्राजील और अर्जेंटीना के दौरे पर जाएंगे और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे. एमएसएमई मंत्री राकेश सचान 12 दिसंबर को दुबई जाएंगे और आबू धाबी में बैठक करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा का दौरा करेंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद 9 से 14 दिसंबर के बीच जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन का दौरा करेंगे. डिजल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जाएंगे.यह दौरा 13 से 16 दिसंबर के बीच होगा. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल साउथ कोरिया के सियोल और जापान के टोक्यो शहर के दौरे पर जाएंगे. लखनऊ में 3 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है. उसके लिए 19 देशों को पार्टनर कंट्री बनाने का लक्ष्य है. इनमें जर्मनी, कनाडा, थाईलैंड, जापान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए अर्जेंटीना, मैक्सिको, बेल्जियम शामिल हैं. वहीं अब तक ब्रिटेन, मॉरीशस, डेनमार्क, सिंगापुर और नीदरलैंड पार्टनर कंट्री बन चुके हैं. निवेश के लिए टॉप 5 सेक्टर भी चिह्नित किए गए हैं.
Related Articles
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा ताबड़तोड़ गोलीबारी में 9 लोगों की मौत; 10 घायल –
Post Views: 383 गुवाहाटी, मणिपुर में हिंसा रुक नहीं रही है। डेढ़ महीने बाद भी हालात में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदेश में मंगलवार देर रात फिर हिंसा भड़की है। हिंसा के दौरान जबरदस्त गोलीबारी हुई है। गोली लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 लोग घायल भी हुए […]
कांग्रेस का दावा- बालेश्वर हादसे के बाद हजारों लोगों ने कैंसिल किए ट्रेन टिकट IRCTC ने आंकड़े जारी कर बताया गलत
Post Views: 537 नई दिल्ली, : ओडिशा के बालेश्वर में हुए सदी के सबसे बड़े ट्रेन हादसे की जांच चल रही है। हादसे में साजिश का एंगल भी सामने आया है, इसका सच पता लगाने के लिए सीबीआई ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं, हादसे के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि बड़ी संख्या […]
पंजाब:भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Post Views: 400 नई दिल्ली, । जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का शनिवार सुबह पंजाब के फिल्लौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया। वह राहुल गांधी की यात्रा में चल रहे थे, तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। वे धक्का लगने के […]