Latest News खेल मनोरंजन

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी


  1. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण कोरोना को हराकर अब पूरी तरह से ठीक हो गए है. बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.

बैडमिंटन खिलाड़ी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण को इसी महीने तबीयत बिगड़ने के बाद ने बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब उनके एक करीबी दोस्त और उनकी स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक विमल कुमार ने जानकारी दी है कि, प्रकाश पादुकोण अब पूरी तरह से ठीक है. और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

प्रकाश पादुकोण को मिली अस्पताल से छुट्टी

विमल कुमार ने कहा कि प्रकाश की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. इसलिए अब वो घर आ गए है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, परिवार के बाकी लोग भी अब पहले से ठीक है लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उनकी रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है या निगेटिव. कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण भी कोरोना पॉजिटीव पाई गई थीं.जिसके बाद वो अपने घर में ही आइसोलेट हो गई.दीपिका की तबीयत भी अब पहले से बेहतर बताई जा रही है.