नई दिल्ली, । Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में विज्ञापित 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस दीवाली की छुट्टियों (21 अक्टूबर – 26 अक्टूबर 2022) के दौरान समाप्त होने जा रही है। ऐसे में यदि आपने केंद्र व राज्यों में विज्ञापित इन 10,000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो त्यौहारों के इस माहौल में आवेदन करना ना भूलें। आइए इन सरकारी नौकरियों के बारे में बारी-बारी से जानते हैं:-
Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 2506 पदों के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तक
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) में 2506 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 2506 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, dlrs.bihar.gov.in या lrc.bih.nic.in के माध्यम से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
RSMSSB CET 2022: करीब 3000 पदों की भर्ती वाली राजस्थान समान पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तक
राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में 2996 पदों पर भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET-स्नातक स्तर) 2022 अधिसूचना (सं.09/2022) के लिए आवेदन 22 सितंबर से हो रहे हैं। उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 450 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। भर्ती अधिसूचना व आवेदन के लिए लिंक।
NHM केरल भर्ती 2022: 1749 पदों के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन केरल में मिड लेवल सर्विस प्रोवाइडर के 1749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर निर्धारित है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, arogyakeralam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक।
TPSC भर्ती 2022 – 837 पदों के लिए आवेदन 21 अक्टूबर तक
तेलंगाना लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर, म्यूनिसिपल असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ऑफिसर और जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के कुल 837 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है। अधिसूचना के लिए लिंक और आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक।
छत्तीसगढ़ पुलिस – 400 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के 400 पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उम्मीदवार बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में हो रही है इन रैलियों में से भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना अप्लीकेशन लेकर जाएं, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं।
IOCL भर्ती 2022: 1535 अप्रेटिंस के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेड में 1535 ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, iocl.com पर जाकर 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना लिंक व आवेदन के लिए लिंक।
CISF में 540 हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 25 अक्टूबर तक
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में 540 हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना व आवेदन के लिए लिंक।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग भर्ती – 363 पीजीटी, जेबीटी पदों के लिए आवेदन 26 अक्टूबर तक
यूटी चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर (पीजीटी), वोकेशनल लेक्टरर (पीजीटी), मास्टर्स/मिस्ट्रेस (टीजीटी) और जेबीटी के कुल 363 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। भर्ती अधिसूचना लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक।