खेल

देशमें खुलेंगे चार और एनसीए


अब ६० सालमें सेवामुक्त होंगे अम्पायर, स्कोररर
अहदाबाद (एजेन्सियां)। बीसीसीआईने देशमें चार और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) खोलनेका निर्णय लिया है। बीसीसीआई की ८९वीं आम बैठकमें यह फैसला लिया गया। अभी बेंगलुरुमें एनसीए है। चार और एनसीए खुलनेसे बेंगलुरुपर दबाव कम पड़ेगा और देश भरके खिलाडिय़ोंके लिए वहां पहुंचना आसान हो जाएगा। एनसीएके चार स्थल कहां होंगे इस बारेमें हालांकि अभी फैसला नहीं किया गया है। बीसीसीआईसे जुड़े अंपायरों और स्कोररकी सेवामुक्त होनेकी उम्र ५५ से बढ़ाकर ६० वर्ष कर दी गयी है। बीसीसीआई जुड़े फिलहाल १४० अम्पायर हैं। २००२ में बोर्डने अंपायरों के सेवामुक्त होनेकी उम्र ५५की थी जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचोंमें अंपायरिंग करने वालोंकी उम्र ५८ थी। बीसीसीआईके अधिकारीने कहा इस फैसलेसे कई अंपायरोंको फायदा मिलेगा जो शारीरिक रुपसे फिट हैं और लगातार सेवा देनेमें सक्षम है।
इस साल की शुरुआतमें कुछ अंपायरोंने बीसीसीआईके अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिख सेवामुक्त होने की सीमा बढ़ाकर ६० करने की मांग की थी