- भारत में कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। रोजाना लाखों की संख्या में लोगों की वैक्सीन लग रही है। इस बीच शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत का कुल टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 34 करोड़ को पार कर गया, जिसमें पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 43,99,298 खुराक शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 45,60,088 सत्रों के माध्यम से कुल 34,46,11,291 टीके की खुराक दी गई है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 1,02,22,008 हेल्थकेयर वर्कर्स को अब तक कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है और 72,87,445 को दूसरी खुराक मिल चुकी है। इसी तरह, 1,75,60,592 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक मिली है और उनमें से 95,89,619 को दूसरी खुराक मिली है।
18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 9,64,91,993 लोगों को पहली खुराक दी गई है और उनमें से 23,80,048 को दूसरी खुराक दी गई है। 45-59 वर्ष की आयु के 8,98,65,131 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और उनमें से 1,75,25,281 को दूसरी खुराक मिली है। 60 साल से अधिक उम्र के कुल 6,86,03,725 लोगों ने अब तक अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और उनमें से 2,50,85,449 लोगों को उनकी दूसरी खुराक मिली है।