- देहरादून (Dehradun) के लाल थापर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी के मुताबिक, कोई जान का नुकसान नहीं है। आग पर काबु पाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले आज सुबह मुंबई के बोरीवली स्थित गांजावाला लेन में आग लग गई थी। इस घटना के दौरान एक दमकल कर्मी भी घायल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून जिले के लाल तप्पड़ स्थित लीसा में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग का वीडियो भी सामने आया है। देख सकते हैं कैसे फैक्टी से आग की लपटने निकल रही है। अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। वीडियो में इस फैक्टरी से धुआं व आग की ऊंची लपटें निकलती हुई दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।