नई दिल्ली। आज सरकार द्वारा आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल नंवबर में भारत का निर्यात 2.83 प्रतिशत घटकर 33.90 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं पिछले साल नवंबर में यह 34.89 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। इसी तरह नंवबर में भारत का आयात घटकर 54.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है। नवंबर 2022 में यह 56.95 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया था।
भारत में आयात-निर्यात में आई गिरावट ने व्यापार घाटा 20.58 अरब डॉलर रहा।
आपके बता दें कि अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान निर्यात 6.51 प्रतिशत घटकर 278.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं चालू वित्त वर्ष की अवधि के दौरान आयात 8.67 प्रतिशत गिरकर 445.15 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत के निर्यात आंकड़े अच्छे चल रहे हैं।