Latest News खेल

न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिनी में बांग्लादेश को 164 रन से हराया,तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती


वेलिंगटन, 26 मार्च (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में 164 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और केवल 18 रनों के कुल स्कोर पर तमीम इकबाल (1) और सौम्या सरकार (1) पवेलियन लौट गए दोनों को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद सातवें ओवर में 26 के कुल स्कोर पर हेनरी ने लिटन दास (21) को आउट कर मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 42.4 ओवरों में 154 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 76 रनों की नाबाद पारी खेली।महमुदुल्लाह के अलावा लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने 21-21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 5, मैट हेनरी ने 4 और काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे के बेहतरीन 126 रनों की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 318 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कॉन्वे के अलावा डेरिल मिचेल ने भी 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

इन दोनों के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 26 और टॉम लेथम ने 18 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने तीन,मुश्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार ने 1-1 विकेट लिया।