बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 76 रनों की नाबाद पारी खेली।महमुदुल्लाह के अलावा लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने 21-21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम ने 5, मैट हेनरी ने 4 और काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे के बेहतरीन 126 रनों की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 318 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कॉन्वे के अलावा डेरिल मिचेल ने भी 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।
इन दोनों के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 26 और टॉम लेथम ने 18 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने तीन,मुश्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार ने 1-1 विकेट लिया।