Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ओमिक्रोन की चपेट में चीन, राष्ट्रपति शी ने दी हिदायत- सख्त पाबंदियों का हो पालन तभी खत्म होगी महामारी


शंघाई, चीन में हर रोज नए मामलों का ग्राफ ऊपर जा रहा है। इसे देखते हुए राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि देश में लागू सख्त पाबंदियों का पालन करना अति आवश्यक है और इससे ही कोरोना मामलों में कमी होगी। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार आज यहां 2,999 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं शंघाई म्युनिसिपल पीपुल्स सरकार ने शहर को सील कर रखा है और अलग-अलग स्तर पर पाबंदियां लगाई गई हैं।

राष्ट्रपति ने दूसरे देशों का भी जिक्र किया और कहा कि तेजी से संक्रमण फैलने के बावजूद कई देशों में पाबंदियों को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमें लोगों की जिंदगियों को इन सब से ऊपर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ अभी भी वैश्विक महामारी के कारण हालात गंभीर हैं और इसलिए रोकथाम व नियंत्रण नियमों में हम छूट नहीं दे सकते हैं।’ चीन की ‘जीरो कोविड पालिसी’ के तहत यहां के लोगों को लाकडाउन में रखा गया है। महामारी का असर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनामी चीन पर हो चुका है।