Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के चेहरे-मोहरे में भी जल्द बदलाव संभव


राज्य ब्यूरो, । पंजाब कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने के बाद हरियाणा कांग्रेस के मोहरे-चेहरे में भी बदलाव जल्द ही संभव है। प्रदेश में हालांकि संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन जिस तरह से पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर विधायक राजा वडिंग की नियुक्ति की गई है, उसे देखकर लग रहा है कि हरियाणा में भी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किसी भी समय हो सकता है।

चर्चा है कि राजस्थान व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के पदों पर एकसाथ जल्द नियुक्तियां संभव हैं। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बदलाव की अटकलें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के अलग-अलग बयानों से भी तेज हुई हैं।

हुड्डा ने तीन दिन पहले एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि अध्यक्ष पद के लिए न तो मैं दावेदार हूं और न ही मेरा सांसद बेटा दीपेंद्र दावेदार है, लेकिन यदि विधायक व पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि बदलाव होना चाहिए तो हाईकमान इस बारे में तय करेगा।