लुधियाना। Blast In Punjab Police Intelligence Headquarters: लुधियाना काेर्ट कांप्लेक्स में पिछले साल 23 दिसंबर काे हुए ब्लास्ट के बाद पंजाब में आतंकी वारदातें लगातार बढ़ रही है। आतंकियाें ने पंजाब काे दहलाने के मंसूबे पाल रखे हैं। इसके चलते पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हाे गई है।
राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ताे इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामला मोहाली सेक्टर-77 में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर साेमवार काे हुआ ब्लास्ट है। खुफिया एजेंसियाें काे अंदेशा है कि मोहाली अटैक में जिस RPG (Rocket-Propelled Grenade) का इस्तेमाल हुआ है। यह हथियार रूस में बना हो सकता है।