News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

पंजाब, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं


पंजाब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को राज्य की राजधानी में नहीं आने को कहा गया है।लखनऊ हवाईअड्डा अधिकारियों को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू कर दी गई है स्थिति को देखते हुए नेताओं को जिले में जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार की हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी जाने वाले थे।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव में रोक दिया गया, जब वह लखीमपुर खीरी जा रही थीं।

रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है उत्तर पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा 15 अन्य के खिलाफ हत्या हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.