Post Views:
529
चंडीगढ़। Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश के चलते राज्य सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। यह बात भी समझ से परे है कि लगातार दो दिन में दो बार हुईं बेअदबी की घटनाओं के पीछे कौन है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्री हरिमंदिर साहिब में बेअदबी की घटना का प्रयास उस समय हुआ जब संध्या के समय रहिरास साहिब का पाठ चल रहा था और बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।
निश्चित रूप से पंजाब विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यह मुद्दा अब अन्य सभी मुद्दों पर हावी रहेगा, क्योंकि यह लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है, लेकिन इसके साथ ही यह सवाल भी उठने लगे हैैं कि आखिर बेअदबी की इन घटनाओं के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या है? 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के आठ महीने पहले भी बेअदबी की घटनाएं हुईं थी और तत्कालीन अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार की ओर से इन घटनाओं को लेकर गंभीरता न दिखाने पर दोनों पार्टियों को चुनाव में जबरदस्त कीमत चुकानी पड़ी थी। दो बार लगातार सरकार बनाने वाली इन पार्टियों (अकाली दल और भाजपा) की स्थिति विपक्षी पार्टी बनने के लायक भी नहीं रही। अब एक बार फिर से यह मुद्दा उभर गया है।