Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी चुनाव में अहम बना निषाद आरक्षण,


पटना, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में विकासशील इनसान पार्टी (VIP) ने निषादों को अनुसूचित जाति आरक्षण (SC Reservation to Nishad) का कार्ड खेला है। उधर, यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने भी इसके लिए राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर दबाव बनाते हुए दो-टूक कहा है कि आरक्षण नहीं तो बीजेपी को समर्थन भी नहीं। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी निषाद आरक्षण का समर्थन किया है। बिहार बीजेपी के उपाध्‍यक्ष व सासंद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को यूपी चुनाव से हटने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इसका जवाब देते हुए ‘वीआइपी’ ने कहा है कि अजय निषाद अगर योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) से बोलकर यूपी में निषाद आरक्षण लागू  करा दें तो बिहार व यूपी का निषाद  समाज योगी  की  जय  करेगा, अन्‍यथा उन्‍हें निषाद समाज कभी माफ नहीं करेगा।