पटना

पटना: पर्यावरण की दृष्टिकोण से हाइड्रो पावर और सोलर इनर्जी उपयोगी : सीएम


डगमारा मल्टीपर्पस हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन

(आज समाचार सेवा)

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पर्यावरण के दृष्टिïकोण से हाइड्रो पावर और सोलर इनर्जी उपयोगी है। डगमारा मल्टीपर्पस हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट के बन जाने से बिजली के निर्माण के साथ-साथ कई अतिरिक्त लाभ होंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को ऊर्जा विभाग द्वारा डगमारा मल्टी पर्पस हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को लेकर पावर प्रजेंटेशन देने के क्रम में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमें तटबंध के आसपास रहने वाले लोगों की सुख सुविधा को ध्यान में रखना होगा। मुख्य बांध की मजबूती और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना होगा। कोसी नदी में होने वाली गाद की समस्या पर भी ध्यान देना होगा। इससे पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव हंस में डगमारा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट बैकग्राउंड, ले आउट, एडिशनल बेनिफिट आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट सुपौल जिले के अंतर्गत कोसी बराज से नीचे और कोसी महासेतू से थोड़ा ऊपर बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट से १३० मेगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन कर इसकी डिजाइन तैयार की गयी है। यह मल्टी पर्पस हाइड्रो प्रोजेक्ट होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, र्ऊा विभाग के सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार सहित ऊर्जा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।