(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। शिक्षा विभाग ने जिलों से पंचायतीराज एवं नगर निकाय पुस्तकालयाध्यक्षों का ब्यौरा मांगा है। इसके तहत जिलों को पंचायतीराज एवं नगर निकाय पुस्तकालयाध्यक्षों के आवंटित पद उपलब्ध कराते हुए इसके विरुद्ध कार्यरत बल एवं रिक्त पदों का ब्यौरा एक सप्ताह में बताने को कहा गया है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
दरभंगा में 67, गया में 106, पटना में 186, समस्तीपुर में 103, सहरसा में 46, जहानाबाद में 40, कैमूर में 38, वैशाली में 82, भागलपुर में 103, भोजपुर में 105, पश्चिम चंपारण में 51, पूर्वी चंपारण में 77, औरंगाबाद में 88, लखीसराय में 42, रोहतास में 109, नवादा में 56, सीतामढ़ी में 52, शिवहर में 9, सारण में 117, सिवान में 81, सुपौल में 43, मधेपुरा में 46, पूर्णिया में 49, अररिया में 37, कटिहार में 49, बांका में 64, मुंगेर में 69, शेखपुरा में 27, बेगूसराय में 75, बक्सर में 68, मधुबनी में 108, खगड़िया में 39, नालंदा में 121, अरवल में 38, जमुई में 40 एवं किशनगंज में 17 पद पुस्तकालयाध्यक्षों के आवंटित हैं।