पटना

पटना: बच्चे सावधान, बजा परीक्षा का बिगुल- कक्षा 5 व 8 की परीक्षा 7 से 10 मार्च तक


कक्षा 1 से 4 और 67 की परीक्षा 25 से 29 मार्च तक

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में दो साल बाद स्कूली बच्चों की परीक्षा होगी। कोरोना के कारण स्कूलों में 2020 और 2021 में बच्चों को परीक्षा लिए बिना बिना ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन इस साल सरकारी स्कूलों के बच्चों को मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। कक्षा 5 और 8 की परीक्षा 7 से 10 मार्च तक होगी। दो पालियों में 10से 12 और 1 से 3 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। जबकि कक्षा 1 से 4 और 6 व 7 की परीक्षा होली के बाद 25 से 29 मार्च तक होगी। बीईपी ने जिलों को परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के लगभग 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में लगभग सवा करोड़ छात्र-छात्राएं हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहा था कि इस साल बच्चों को परीक्षा लेकर ही अलगी कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। कक्षा 5 और 8 की परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णता अंक लाने वाले बच्चों को ही प्रमोट करने का प्रावधान है, जबकि कक्षा 1 से 4 और 6 और 7 की कक्षा के बच्चों को कम अंक आने पर भी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है।

कक्षा 5 व 8 की परीक्षा के तहत 7 मार्च भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला) अंग्रेजी,  8 मार्च गणित पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान,  9 मार्च विज्ञान (केवल कक्षा 8 के लिए) संस्कृत/अन्य (केवल 8 के लिए) की परीक्षा होगी तथा 10 मार्च राष्ट्रभाषा हिन्दी सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन होगा।

दूसरी ओर कक्षा 1 से 4, 6 व 7 की परीक्षा के तहत 25 मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों को छोडक़र), 26 मार्च गणित पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान,  27 मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों को छोडक़र),  28 मार्च संस्कृत/ राष्ट्रभाषा हिन्दी/अन्य विज्ञान एवं 29 मार्च भाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला) अंग्रेजी की परीक्षा होगी।