पटना

पटना: 2,950 स्कूलों में आधारभूत संरचना को 39 करोड़ की राशि जारी


सेकेंडरी-प्लसटू स्कूलों के बिजली मद में 1.98 करोड़ रुपये विमुक्त

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में 2,950 पंचायतों के चिन्हित प्रारंभिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 39 करोड़ 1 लाख 23 हजार  रुपये की राशि जारी हुई है। दरअसल, वर्ष 2020 के अप्रैल माह से राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों के 2,950 प्रारंभिक विद्यालय चिन्हित किये गये थे। इन विद्यालयों में वर्ष 2020 के अप्रैल माह में शुरू हुए शैक्षिक सत्र से 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई।

सभी चिन्हित 2,950 विद्यालयों में उपस्कर एवं इनमें से 1,483 विद्यालयों में 9वीं कक्षा के संचालन के लिए 2,750 अतिरिक्त वर्गकक्षों तथा शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 4 अरब 9 करोड़ 47 लाख 23 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई। उसमें से अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 80 करोड़ 13 लाख 23 हजार रुपये की राशि में से बची हुई 39 करोड़ 1 लाख 23 हजार रुपये की राशि जारी हुई है।

दूसरी ओर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्युत विपत्र के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को एकीकृत रूप से भुगतान के लिए 1 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपये की राशि विमुक्त हुई है।