Latest News आगरा उत्तर प्रदेश मनोरंजन महाराष्ट्र

पठान फिल्म पर विवाद, प्रदर्शनकारी बोले- यूपी में फ‍िल्‍म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के नक्‍शे बदल देंगे


आगरा, । यूपी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान पर विवाद तेज हो गया है। शुक्रवार को आगरा में हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने शाहरुख और दीपिका का पुतला जलाया। इस दौरान प्रदर्शनकार‍ियों की पुल‍िस से भी झड़प हुई। 

सिनेमाघर पहुंचे प्रदर्शनकारी

पुतला फूंकने के बाद प्रदर्शनकारी सिनेमाघर की तरफ पहुंचे। उन्‍होंने चेतावनी दी क‍ि अगर यह फ‍िल्‍म यूपी में रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के नक्‍शे बदल देंगे। जिसके बाद सिनेमाघरों के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। बता दें क‍ि इस फ‍िल्‍म को लेकर अयोध्‍या के महंत राजू दास ने भी नाराजगी जा‍हिर की थी। बता दें कि उन्‍होंने कहा था कि जिस थिएटर में यह मूवी लगे उसे फूंक देना चाहिए।