News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पहलवानों के समर्थन में सोनीपत में महापंचायत बजरंग पूनिया पहुंचे


सोनीपत, । हरियाणा के सोनीपत में आज महापंचायत होने वाली है। इस महापंचायत में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवान भी पहुंचेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि यहां कई किसान संगठन भी पहुंचेंगे।

इस मौके पर सोनीपत महापंचायत स्थल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे। जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे।