पेशावर। पाकिस्तान में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाक के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।
इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कमांडो और छह आतंकवादी मारे गए। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई। इस घटना में पाकिस्तानी सेना के एक कमांडो की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम छह आतंकवादियों को मार गिराया।
इलाके में सक्रिय है टीटीपी
सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इलाके से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस इलाके में सक्रिय है और उसने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। पाकिस्तानी सरकार ने बार-बार टीटीपी पर अफगानिस्तान में स्थित पनाहगाहों से काम करने का आरोप लगाया है।