Latest News नयी दिल्ली

भूकंप से पूर्वोत्तर भारत की धरती कांपी, असम के सोनितपुर में था केंद्र,


  • तेजपुर। भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में आज भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया कि, भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 थी। अब तक की जानकारी के मुताबिक, भूकंप से कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि, यह क्षेत्र ही भूकंप-जोन में है। सालभर में यहां बहुत से भू-कंपन होते हैं। एनसीएस के अनुसार, आज भूकंप का झटका सुबह 08:33 बजे महसूस किया गया।

भूकंप के कारण स्थानीय लोग एकत्रित होने लगे और अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे थे। पिछले हफ्ते भी ऐसा हुआ था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट में बताया गया कि, असम में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। यह क्षेत्र भूकंपीय रूप से बहुत सक्रिय है, जो डेंजर जोन-V (उच्चतम भूकंपीय क्षेत्र) में पड़ता है, जहां प्लेट्स हिलती हैं। भारतीय भू-भाग की प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे पड़ती हैं।