Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

Mp Board Exam 2024 Result: इस साल अप्रैल में घोषित होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट


 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं इस वक्त आयोजित की जा रही हैं। 5 और 6 फरवरी से शुरू होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 फरवरी और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हो जाएंगी। वहीं, इस बीच रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट में नतीजों की डेट को लेकर भी अपडेट दी गई है कि 15 अप्रैल, 2024 को रिजल्ट का एलान किया जाएगा। इसके लिए कांपियों का मूल्यांकन भी 22 फरवरी, 2024 को रिलीज किया गया था।

 

MP Board 10th, 12th Result 2024: पिछले साल मई में जारी हुए थे नतीजे 

अगर ऐसा होता है तो इस साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम पिछले वर्षों के मुकाबले जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे, क्योंकि लास्ट ईयर यानी कि 2023 में ही 10वीं, 12वीं के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में 23 तारीख को किया गया है।

MP Board Result 2024 Date: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।

MP Board Result Date and time 2024: ये हैं पिछले वर्ष दसवीं, बारहवीं के टॉपर

साल 2023 में दसवीं की परीक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया है। कक्षा 10 की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्राची, कीर्ति प्रभा और स्नेहा लोढी रहीं थीं। वहीं, 12वीं नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया था।