Latest News खेल राष्ट्रीय

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच से पहले कोलंबो में बारिश टॉस में हो सकती है देरी


नई दिल्ली, । : एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज भिड़ंत होनी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला करो या मरो वाला रहने वाला है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। दोनों टीमों की सुपर-4 स्टेज का ये आखिरी मैच है।

ऐसे में PAK vs SL का ये मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं होगा। दोनों में से जिस टीम को हार मिलेगी उसका एशिया कप से पत्ता कट जाएगा, वहीं दूसरी टीम भारत के खिलाफ 17 सितंबर को एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेलेगी।

इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें टीम ने कुल 5 बड़े बदलाव किए। बता दें नसीम शाह चोटिल होने के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं, वहीं हारिस रऊफ भी चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल सकेंगे।

इन सबको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में ओपनर मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की एंट्री हुई हैं।

बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने सुपर-4 स्टेज में दो-दो मैच खेले है, जिसमें दोनों टीमें को 1-1 मैच में जीत और 1-1 मैच में हार मिली है। ऐसे में ये निर्णायक मैच जीतने वाली टीम 4 प्वाइंट्स के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11)

पाकिस्तान- मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।

PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Predicted Playing 11)

पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दासुन शनाका, दुनीथ वेलालगे, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और मथीश पाथिराना।

14 Sept 20232:23:44 PM

Pakistan vs Sri Lanka Live Score: बारिश की वजह से टॉस में हो सकती है देरी

कोलंबो में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो सकती है। पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है।

14 Sept 20231:56:00 PM

PAK vs SL Live Match: मैच से पहले कोलंबो में भारी बारिश

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच स पहले कोलंबो में झमाझम बारिश हो रही है। मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

 

14 Sept 20231:40:18 PM

PAK vs SL Live Score: Zaman Khan करेंगे वनडे में डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ी है। टीम में हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं, नसीम शाह चोटिल होने के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ हारिस की जगह प्लेइंग-11 में जमान खान को मौका मिला है। बता दें कि जमान खान ने वनडे में अब तक डेब्यू नहीं किया है।

14 Sept 20231:16:48 PM

Pak vs SL Live Match Today: पाकिस्तान टीम ने एक दिन पहले ही किया प्लेइंग-11 का एलान

 PAK vs SL: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11)

पाकिस्तान- मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।

PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 (Sri Lanka Predicted Playing 11)

पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्‍ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दासुन शनाका, दुनीथ वेलालगे, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और मथीश पाथिराना।

14 Sept 202312:42:44 PM

PAK vs SL Live: दिमुथ करुणारत्ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरा करने से 68 रन दूर

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 68 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरा कर लेंगे।

14 Sept 202311:41:00 AM

Pakistan Vs Sri Lanka Live: बारिश की वजह से धुला PAK vs SL मैच तो कौन मारेगा बाजी?

बता दें कि कोलंबो में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में बारिश के होने की पूरी संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और बेहतर रनरेट के हिसाब से श्रीलंका टीम बाजी मार जाएगी, क्योंकि उसका पाकिस्तान से अच्छा रनरेट है।

14 Sept 202311:20:55 AM

PAK vs SL Live Score Today: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वनडे में PAK vs SL (दोनों टीमों) के हेड-टू-हेड के बारे में बात करें तो दोनों टीमों के बीच 155 मैच खेले गए है, जिसमें पाकिस्तान ने 92 मैच जीते है, जबकि श्रीलंका ने 58 मैच अपने नाम किए। एक मैच टाई और 4 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

14 Sept 202310:58:11 AM

PAK vs SL Live Match: कोलंबो में मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

कोलंबो में खेले जाने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज 96 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

14 Sept 202310:47:10 AM

PAK vs SL Live Score: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी भिड़त

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में आज पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होना है। ये मैच दोनों टीमों के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच है। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिशें करेगी, क्योंकि ये मैच जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करेगी। जहां उसका सामना टीम इंडिया से होगा। बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में एंटर किया था।