Post Views:
489
इस्लामाबाद, । पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक वैन सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा किला सैफुल्लाह इलाके में हुआ है। हादसे की खबर के बाद राहत दल मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव का कार्य अभी जारी है।
एजेंसी के मुताबिक, पैसेंजर वैन जोब नेशनल हाइवे से गुजर रही थी, तभी सैफुल्लाह में गहरी खाई में गिर गई। उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम के हवाले से कहा गया कि वैन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गई। इस दुर्घटना में सवार सभी 18 यात्रियों की मौत हो गई। अख्तरजई एक आदिवासी इलाका है जो जोब में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।