वाशिंगटन, । अमेरिका स्थित पेंटागन (Pentagon) के शीर्ष स्पाई मास्टर ने सांसदों से कहा है कि अप्रैल में इमरान खान ( Imran Khan) को प्रधानमंत्री पद से हटाना निश्चित रूप से पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के दौर को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस्लामाबाद नई परमाणु हथियार वितरण प्रणाली विकसित करना जारी रख सकता है।
परमाणु हथियारों को राष्ट्रीय अस्तित्व की कुंजी मानता है पाकिस्तान
रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल स्कॉट बेरियर (Lt Gen Scott Berrier) ने हाल ही में कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि भारत के परमाणु शस्त्रागार और पारंपरिक बल श्रेष्ठता को देखते हुए पाकिस्तान परमाणु हथियारों को अपने राष्ट्रीय अस्तित्व की कुंजी मानता है।