Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहूदी नववर्ष रोश हशानाह की इजरायली प्रधानमंत्री और लोगों को बधाई दी


  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहूदी नववर्ष रोश हशानाह की बधाई दी है। उन्होंने इस मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, इजरायल की जनता और दुनियाभर के यहूदियों को इसकी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रोश हशानाह का अर्थ है ‘वर्ष का प्रमुख’। यह दो दिवसीय उत्सव होता है जो प्रत्येक शरद ऋतु में यहूदी उच्च पवित्र दिनों की शुरुआत का प्रतीक है।