Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में कोविड-19 के 31,222 नए मामले, 290 की मौत


नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई। संक्रमण से 290 लोगों की मौत।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई, कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई। यह कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।

भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र दूसरे नंबर पर है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.19 फीसदी पहुंच गई जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।