Latest News नयी दिल्ली

PM केयर्स फंड के जरिए लगाए गए 150 वेंटिलेटर, ITBP के आईजी ने लिया जाएजा


  • नई दिल्ली सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में उन मरीजों की सेवा करना जारी है जिन्हें ऑक्सीजन सहायता की आवश्यकता होती है. यह राष्ट्रीय राजधानी के सर्वश्रेष्ठ शिविर अस्पतालों में से एक साबित हुआ है. केंद्र के इस भरोसे ने सरकार के विश्वास को और बढ़ा दिया है और आज यहां पीएम केयर्स ट्रस्ट फंड से उपलब्ध कराए गए 150 जीपीएस आधारित वेंटिलेटर बेड को चालू कर दिया गया है. यह 500 ऑक्सीजन बेड के अतिरिक्त होगा जो पहले से ही केंद्र में काम कर रहे हैं. वेंटिलेटर का उपयोग कोरोना मरीजों को महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए किया जाएगा.

केंद्र भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और दिल्ली सरकार के सहयोग से एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है और उन मरीजों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान कर रहा है जिन्हें ऑक्सीजन सहायता की आवश्यकता है. गृह मंत्रालय (MHA) ने एसपीसीसीसी, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को उपलब्ध कराने के लिए बल को अनिवार्य कर दिया था.

केंद्र ने 19 मई, 2021 तक कुल 1 हजार 223 मरीजों को भर्ती किया, जिनमें से 935 को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, केंद्र में 200 बेड पर मरीजों का इलाज जारी है. गंभीर मरीजों को यहां एंटी वायरल उपचार दिया गया और उनका ऑक्सीजन स्तर बेहतर होता जा रहा है. ऑक्सीजन सहायता की आवश्यकता वाले किसी भी कोरोना मरीजों के लिए वॉक-इन भर्ती की गई है.