News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज… करोड़ों को वैक्सीन आया एक पार्टी को बुखार


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को गोवा में कोरोना टीकाकरण (Vaccination) पर वर्चुअल बैठक ली. इसमें उन्होंने कांग्रेस (Congress) को अपने चिर-परिचित अंदाज में लपेटे में ले लिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, प्रशासन से जुड़े लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों से कल भारत ने एक ही दिन में ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों को वैक्सीन देने का रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारत में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है.

वैक्सीन के दुष्प्रभाव की आड़ में कांग्रेस पर तंज
शनिवार को वर्चुअल बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गोवा के एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर एक प्रश्न पूछ लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचत अंदाज में कांग्रेस खासकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा व्यंग्य कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं न तो वैज्ञानिक हूं न ही डॉक्टर, लेकिन मैंने वैक्सीन लाभार्थियों के दुष्प्रभावों के बारे में सुना है, हालांकि मैंने पहली बार देखा कि भारत में टीकाकरण रिकॉर्ड हासिल करने के बाद किसी राजनीतिक दल को देर रात बुखार हो गया. क्या इसका कोई तर्क है यह?’ गौरतलब है कि शुक्रवार को रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘आशा करता हूं कि दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.’