Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जनजातीय मामलों के मंत्री पहुंचे जम्‍मू-कश्‍मीर, योजनाओं की घोषणा की


  • नई दिल्‍ली. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री (Union Tribal Affairs Minister) अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने शनिवार को बांदीपोरा जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) का दौरा कर रोजगार देने वाली कई योजनाओं की घोषणा की, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि जनजातीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से पहली बार एक विशेष जनजातीय स्वास्थ्य योजना शुरू की है. वर्ष 2021-22 के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जिसमें आदिवासी स्वास्थ्य उप-केंद्रों की स्थापना, प्रवासी आबादी के लिए मोबाइल चिकित्सा देखभाल इकाइयां, मशीनरी और उपकरण, क्षमता निर्माण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली शामिल होंगी.

स्‍थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए कई कदम और उपाय शुरू किए हैं. हाल ही में 28 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 8 स्थानों पर जनजातीय पारगमन आवास के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर और उप-मंडल स्तर की समितियों का गठन किया गया है. जनजातीय कार्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़कों आदि सहित सामुदायिक अधिकारों के तहत सामुदायिक सुविधाओं के विकास पर भी काम कर रहा है.