Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Goa Election : बीजेपी का उत्पल पर्रिकर को वापिस आने का न्योता,पुनर्विचार करने को कहा


पणजी, । गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही बीजेपी उन्हें अपने पाले में वापिस लाने की तमाम कोशिशें कर रही है। इसी बीच आज बीजेपी महासचिव सी.टी. रवि ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और अपने पिता के सपने को पूरा करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद पणजी निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आगामी गोवा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

भाजपा ही लोगों को दे सकती है स्थिर सरकार

एएनआई से बात करते हुए रवि ने कहा कि मनोहर पर्रिकर जी ने हमेशा बीजेपी की जीत के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि वह उत्पल पर्रिकर से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हैं। रवि ने आगे कहा कि केवल भाजपा ही लोगों को स्थिर सरकार दे सकती है। गृह मंत्री अमित शाह 30 जनवरी को यहां का दौरा भी करने जा रहे है।

उत्पल ने पार्टी की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

बता दें कि उत्पल पर्रिकर ने पणजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि बीजेपी ने उनके बजाय कांग्रेस से बीजेपी में आए “बाबुश” मोनसेरेट को मैदान में उतारा है। इसी के बादर उत्पल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। भाजपा ने पिछले सप्ताह चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसमें उत्पल का नाम नहीं था।

नैतिक मूल्यों का हवाला दे छोड़ी पार्टी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में उत्पल ने कहा था, “मैं पणजी निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। पणजी के लोगों ने इतने वर्षों तक मनोहर पर्रिकर को वोट दिया क्योंकि वह कुछ नैतिक मूल्यों के लिए खड़े थे। मेरे अंदर भी वे मूल्य हैं। समय आ गया है मुझे भी उन मूल्यों के लिए खड़ा होना है।”