Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan : इमरान खान ने नेशनल असेंबली के सत्र के बीच कैबिनेट की बैठक बुलाई


इस्लामाबाद  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सुनाए अपने फैसले में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को रद कर दिया था। इस बीच, विपक्ष नेशनल असेंबली ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। सरकार की कोशिश है कि विदेशी साजिश पर चर्चा हो जबकि विपक्ष अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग चाहता है। आज हो रही नेशनल असेंबली की कार्यवाही में इमरान खान शामिल नहीं हुए हैं।

पीकर के चैंबर में हुई बैठक 

जियो न्‍यूज के मुताबिक सरकार और विपक्ष के नुमांइदों की स्‍पीकर के चैंबर में एक बैठक हुई है। इसमें ये तय हुआ है कि दोनों तरफ के नेता जब अपनी बात असेंबली में रखेंगे तो कोई भी दूसरा सदस्‍य हंगामा नहीं करेगा। विपक्ष इस बात को भी राजी हुआ है कि वो अपने संबोधन में कम समय लेगा या फिर करेगा ही नहीं। जियो न्‍यूज पर वरिष्‍ठ पत्रकार हामिद मीर ने बताया है कि इस अहम बैठक के दौरान इमरान खान सरकार के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात का भरोसा दिया है कि रात आठ बजे अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग करवाई जा सकती है।