Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पीटीआइ सरकार ने पीएमओ के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर किया ‘इमरान खान’


इस्लामाबाद। मुश्किलों में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर ‘इमरान खान’ कर दिया है। नाम बदले जाने को लेकर इंटरनेट यूजर्स इमरान सरकार पर जमकर तंज कस रहे हैं। नाम बदलने का काम पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के एक दिन बाद किया गया है। शुक्रवार को इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाई गई। हालांकि, शुक्रवार को प्रस्ताव पेश किए बिना नेशनल असेंबली को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अभी ‘इमरान खान’ नाम के चैनल को यूट्यूब ने टिक के साथ सत्यापित नहीं किया है।

2019 में बना था चैनल

चैनल जिसके वर्तमान में 150,000 से अधिक फालोअर्स हैं। प्रधानमंत्री के भाषणों और पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उनकी गतिविधियों को इस चैनल में अपलोड किया जाता है। हालांकि, यह इमरान खान के कार्यालय के लिए चुने जाने के एक साल बाद 2019 में बनाया गया था।