News TOP STORIES बंगाल राष्ट्रीय

बीरभूम हिंसा मामले में जांच के लिए सीबीआइ की 30 सदस्यीय टीम पहुंची रामपुरहाट


कोलकाता, । बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा के मामले में जांच के लिए शनिवार को सीबीआइ की टीम इलाके में पहुंची। सूत्रों के मुताबिक 30 सदस्यीय टीम तीन भागों में बांट कर जांच शुरू करेगी। पहली टीम आज रामपुरहाट थाने में जाकर पुलिस से केस डायरी तथा सभी दस्तावेज अपने हाथों में लेगी। वहीं दूसरी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करेगी तथा नमूना संग्रह करेगी, जबकि तीसरी टीम जांच के सिलसिले में मृतकों के स्वजन से बातचीत करेगी।

 

दूसरी ओर बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा की घटना के खिलाफ केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायक व नेता आज रामपुरहाट में धरना देंगे। इधर सुवेंदु की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस हिंसा की घटना के खिलाफ आज कोलकाता में पदयात्रा निकालेगी। इधर, वाममोर्चा की महिला शाखा की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।