अपने पिता के जाने से पीयूष को भी गहरा धक्का लगा है. उन्होंने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि बेहद दुख के साथ, यह बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार चावला जी इस दुनिया में नहीं रहे. वह कोविड-19 से संक्रमित थे और इस वायरस के कारण पैदा हुई शारीरिक जटिलताओं के कारण जिंदगी की जंग हार गए. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘उनके बिना जिंदगी पहले जैसी बिल्कुल नहीं रहेगी, आज मेरी ताकत का एक स्तंभ टूट गया.’
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता के निधन से दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि पीयूष के पिता के जाने की बात सुनकर मेरा दिल टूट गया. उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी उनके और उनके परिवार के प्रति संवेदना और प्रार्थना है कि भगवान उन्हें इस नुकसान को सहन करने की ताकत दे. पीयूष के पिता प्रमोद कुमार का एक दिन पहले कोरोना से निधन हो गया था.