- MCX पर सोने का अगस्त वायदा 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सोना वायदा इस समय 47500 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगस्त सोना वायदा इस हफ्ते करीब 600 रुपये कमजोर हुआ है. गुरुवार को सोने में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है. सोना पूरे दिन एक दायरे में ही घूमता रहा लेकिन आखिरी घंटे में इसमें हल्की सी खरीदारी लौटती दिखी.
इस हफ्ते सोने की चाल (19-23 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47525/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम