Post Views:
340
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्य स्थगित करने का प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया।अपने नोटिस में, पंजाब के कांग्रेस लोकसभा सांसद ने कहा, मैं तत्काल महत्व के एक निश्चित मामले पर चर्चा करने के उद्देश्य से सदन के कार्य को स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगने के अपने इरादे की सूचना देता हूं। रिपोटरें में बताया गया है कि भारत सरकार ने पत्रकारों, सिविल सोसाइटी के कार्यकतार्ओं, राजनेताओं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की निगरानी के लिए इजरायली कंपनी एनएसओ समूह द्वारा विकसित निगरानी उपकरण पेगासस की खरीद कीहै।
उन्होंने कहा कि सिटीजन लैब जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों को हमले के कुछ उपकरणों पर स्पाइवेयर के निशान मिले हैं।
उन्होंने कहा, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस तरह की निगरानी को हैकिंग के रूप में वगीर्कृत किया जाता है, जो कि एक स्पाइवेयर करता है। यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अनुसार अनधिकृत अवरोधन या हैकिंग के रूप में बहुत योग्य होगा।
उन्होंने कहा, तथ्य यह है कि सरकार ने स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार नहीं किया है कि आधिकारिक तौर पर पेगासस का इस्तेमाल किया गया है। महोदय, यह गंभीर चिंता का विषय है इसलिए मैं इसे उठाना चाहता हूं।