सोनभद्र

पेट्रोलियम पदार्थोंकी कीमतोंमें वृद्धि रोके सरकार


राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। पेट्रोलियम पदार्थों के प्रतिदिन बढ़ रहे दामों समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेेक्ट्रेट प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के बिगड़े हालात के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। शासन-प्रशासन के सत्ता का विकेन्द्रीकरण के बजाय केन्द्रीयकरण, निजीकरण के साथ व्यवसायीकरण हो गया है। जबकि सरकार शासन एवं प्रशासन कें माध्यम से देशहित, समाजहित के साथ आमजन के लिए कार्य करती है ऐसा नहीं हो रहा है जिससे आम जनमानस में काफी गुस्सा व आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मांगों में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाय, कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने को गरीब और आम आदमी के ऊपर आर्थिक बोझ लादना रोका जाय,पेट्रोल-डीजल व रसोई गैंस को जीएसटी के अन्र्तगत लाया जाय, पूर्ववर्ती मूल्य नियंत्रण प्रणाली लागू की जाय और बढ़ती महंगाई पर रोक लगायी जाय, सार्वजनिक क्षेत्र को बेचना बंद किया जाय और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाय, किसान हित में किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाय, मजदूर हित में श्रम काननों को किए गए प्रतिभागी परिवर्तनों को रोका जाय, जनपद सोनभद्र के पिछड़ेपन को देखते हुए यहां उच्च शिक्षा व बेहतर चिकित्सा के लिए एक अदद केन्द्रीय कैमूर विश्वविद्यालय व एम्स जैसे संस्थान की स्थापना किया जाय। प्रदर्शन करने वालों में आरके शर्मा, नंदलाल आर्य, सुरेश कोल,अशोक कुमार कन्नौजिया, हनुमान, सत्येन्द्र जायसवाल, बच्चालाल, श्याम नारायण मौर्या, संजय रावत, अमरनाथ सूर्य, रामरक्षा, बसावन गुप्ता, नाजमा खातून समेत कई लोग मौजूद रहे।