नई दिल्ली, ।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:सिटकॉम कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से अपने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। असित मोदी के प्रोडक्शन में बने इस शो ने कई सितारों को घर-घर में लोकप्रिय किया। इस शो में जेठालाल से लेकर दया बेन, तारक मेहता और बबीता जी जैसे कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्हीं किरदारों में से एक किरदार है पत्रकार पोपटलाल का जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं और जो गोकुलधाम सोसाइटी का सबसे बड़ा बैचलर है और हमेशा अपने लिए दुल्हन ढूंढता है, लेकिन अब आपको ये जानकर निश्चित रूप से खुशी होगी कि फाइनली पोपटलाल को उनकी दुल्हनिया मिल चुकी है।
पोपटलाल को मिली उनकी दुल्हनिया लेकिन कहानी में ये बड़ा ट्विस्ट
पोपटलाल की जिंदगी में उनकी दुल्हन उन्हें इतनी आसानी से मिल जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हालिया एपिसोड में ये दिखाया गया कि पोपटलाल सोसाइटी में आता है और आते ही वह जेठालाल के घर जाता है, जहां वो पुरी जी की बेटी से उनका निर्णय पूछते हैं। पुरी जी पत्रकार पोपटलाल को काफी पसंद करते हैं और अपनी बेटी प्रतीक्षा का हाथ पोपटलाल के हाथ में देने के लिए तैयार हो जाते हैं। कई सालों से पत्रकार पोपटलाल के लिए दुल्हन ढूंढ रहे गोकुलधाम सोसाइटी वाले ये खबर सुनकर खुशी से झूम उठते हैं।