Latest News अन्तर्राष्ट्रीय बिजनेस राष्ट्रीय

Forex Reserve: रुपये में गिरावट के बीच 5 अरब डॉलर घटा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार


नई दिल्ली, । भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है कि 1 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह में लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद भंडार 2.734 बिलियन डॉलर बढ़कर 593.323 बिलियन डॉलर हो गया था।

पहले से कितना घट गया भंडार

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, वह 1 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.47 अरब डॉलर घटकर 524.745 अरब डॉलर हो गई। इसके अलावा, सोने का भंडार 504 मिलियन डॉलर घटकर 40.422 बिलियन डॉलर हो गया, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 77 मिलियन डॉलर गिरकर 18.133 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के साथ देश की आरक्षित स्थिति (Country’s Reserve Position) 44 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.01 बिलियन डॉलर हो गई।

आपको बता दें कि 27 मई को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा (FX) भंडार लगभग 3.9 बिलियन डॉलर बढ़कर 600 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया। यह राहत भरी खबर तब आई थी, जब ग्लोबल मार्केट में फ्यूल की कीमतें काफी बढ़ी हुई हैं। हालांकि, उसके बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखी जा रही है