Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर,


  • अश्लील वीडियो मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों के खिलाफ1467 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस चार्जशीट में मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को गवाह बनाया गया है।

खबरों के मुताबिक, शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में बताया है कि ”उसे शर्लिन चोपड़ा ऐप बनाने के लिए आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हायर किया गया था। सौरभ कुशवाह और राज कुन्द्रा इसके डायरेक्टर थे। उन्हें इस एप से होने वाले मुनाफे का 50 फीसदी हिस्सा देने का वादा किया गया था।” शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया कि उसे 50 फीसदी हिस्सा कभी नहीं मिला।