Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

लगातार रौनक से रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार,


  • भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स ने गुरुवार को ही 59 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था. आज यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 268 अंकों की तेजी के साथ 59,409.98 पर खुला. सुबह 10.53 बजे के आसपास सेंसेक्स 586 अंकों की उछाल के साथ नई ऐतिहासिक ऊंचाई 59,727.22 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) आज 80 अंक की तेजी के साथ 17,709.65 पर खुला. सुबह 10.50 बजे के आसपास निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई 17,788.25 तक पहुंच गया. बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में जोरदार तेजी है.

दुनिया का छठा सबसे बड़ा बाजार

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों बहार चल रही है. गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 59 हजार का लेवल पार कर लिया. इससे भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.4 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया है और यह फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया का छठा सबसे बड़ा बाजार बन गया.